Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करना होगा अब और आसान,रोज चलेगी ये स्पेशल ट्रेन..
Shravani Mela 2022: देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से मेला अवधि के दौरान गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन गोरखपुर-देवघर के बीच प्रतिदिन चलेगी. गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी चलायी जायेगी. रेलवे की कोशिश है कि कोरोना के कारण दो साल बाद लग रहे श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन करने में परेशानी नहीं हो.
12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 फेरा
देवघर श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी कदम बढ़ाये हैं. रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ में ट्रेन में सफर नहीं करना पड़े. इसके लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाये जा रहे हैं. रेलवे के अनुसार 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन (कुल 32 फेरा) रात आठ बजे गोरखपुर से खुलेगी और अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन (कुल 32 फेरा) शाम 07:45 बजे देवघर से खुलेगी और अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
Shravani Mela 2022:
स्पेशल ट्रेन से मिलेगी सुविधा
गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 03654-03653 गया-जसीडीह-गया के लिए यह ट्रेन गया से 15 जुलाई से 12 अगस्त तक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को सुबह 5.45 में खुलेगी और जसीडीह 20.55 बजे पहुंचेगी. जसीडीह से यह ट्रेन शाम 5.50 में शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार को खुलेगी और गया 7.45 में पहुंचेगी.