Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysSamastipur

Shravani Mela 2022;रक्सौल-भागलपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन,समस्तीपुर, बरौनी सहित इन स्टेशनों पर रुकेगी..

Shravani Mela 2022: Shravani Mela special train will run between Raxaul-Bhagalpur,
भागलपुर। श्रावणी मेला में रक्सौल से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 05551/05552 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि  ट्रेन संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल  ट्रेन  14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 05.15 बजे रक्सौल से खुलकर शाम 3 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को शाम 4.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच  होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!