Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;Shravani Mela 2022 की तैयारी को लेकर नवयुवक सेवा समिति ने श्रद्धालुओं के सुविधाओं को लेकर की बैठक ।

Shravani Mela 2022:दलसिंहसराय, नगर परिषद क्षेत्र में अगामी माह में सावन महीने के अंतिम सोमवार को लाखो भक्तजनों द्वारा बेगूसराय जिला के बछवाड़ा से जल लेकर दलसिंहसराय के रास्ते समस्तीपुर स्थित  बाबा थानेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सोमवार को  बैठक समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार खोसला की अध्यक्षता में सदस्य धर्मेंद्र कुमार के आवास की गई.

बैठक में समिति के सेवाक्षेत्र मालगोदाम से लेकर 33 नंबर रेलवे गुमटी तक में विधि व्यवस्था,सड़क की मरम्मत,एवं साफ-सफाई को लेकर समिति के ग्यारह सदस्यीय टीम गठित कर सम्बंधित पदाधिकारी से अगामी सप्ताह में मिलने का प्रस्ताव पारित किया गया.साथ ही नवयुवक सेवा समिति का विस्तार करते हुए गोपाल कुमार को सर्वसम्मति से मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया.साथ ही कई महत्वपूर्ण सुझावो पर चर्चा की गई.जिसमे समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार खोसला,संरक्षण राजेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष आमोद प्रसाद,गोपाल कुमार ठाकुर,संदीप कुमार राजा,धर्मेन्द्र कुमार,मनोज कुमार ठाकुर,ललन पोद्दार, हर्ष लाल, मुकेश ठाकुर, शंकर शर्मा,अमित कुमार,विजय कुमार साह,अविनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!