Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:मोतीपुर से 57 कार्टन शराब बरामद, महिला गिरफ्तार.

समस्तीपुर।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने ताजपुर के मोतीपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। गुप्त सूचना मिलने पर इसके लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी। टीम ने ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में बुधवार देर रात छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 57 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के धंधे में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद कई लोगों के नाम सामने आया है। उत्पाद विभाग इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गयी है।

स्टेशन पर हुई पियक्कड़ों की जांच:

समस्तीपुर स्टेशन पर गुरुवार को पियक्कड़ों की जांच के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रेथ एनेलाइजर से दर्जनों यात्रियों की जांच की। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच शुरू होते ही कुछ यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दर्जनों संदिग्ध यात्रियों की ब्रेथ एनेलाइजर से पियक्कड़ों की जांच की गयी। हालांकि इस दौरान कोई भी पियक्कड़ की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!