Thursday, January 23, 2025
Indian RailwaysPatna

यात्रियों की भीड़ को देख Railway ने बरौनी जंक्शन से न्यू दिल्ली के लिए क्लोन special ट्रेन शुरू किया,देखे लिस्ट..

Seeing the rush of passengers, Railways started clone special train…
सोनपुर.यात्रियो की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अब कुछ हद तक यात्रियो को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू किया है।

आज दिनांक 7 जुलाई 2022 से बरौनी जंक्शन से न्यू दिल्ली के लिए क्लोन स्पेशल गाड़ी संख्या 02563 की शुरुआत की गई lयह ट्रेन बरौनी जंक्शन से खुलकर मुजफ्फरपुर ,छपरा ,गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर के रास्ते न्यू दिल्ली जाएगीl यह ट्रेन प्रति दिन बरौनी जंक्शन से सुबह 7:40 बजे खुलेगी एवं अगले दिन 5:10 बजे न्यू दिल्ली पहुंचेगी l

वापसी में यही ट्रेन 02564 बन कर नई दिल्ली से 17:55 बजे खुलेगी एवं उन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन बरौनी जंक्शन 15:10 बजे पहुंचेगी l इस ट्रेन में केवल 3 एसी एवं स्लीपर के डब्बे होंगे lयात्रीगण विस्तृत समय-सारणी के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in या स्मार्टफोन उपयोगकर्ता NTES APP का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!