Saturday, January 11, 2025
PatnaSamastipur

Sampark Kranti:- दो पैसेंजर ट्रेनें रहीं रद्द,आठ घंटे विलंब से पहुंची संपर्क क्रांति सीतामढ़ी और दरभंगा के रास्ते समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन रही रद्द..

Two passenger trains were cancelled, Sampark Kranti, arriving late by eight hours, train going to Samastipur via Sitamarhi and Darbhanga was cancelled..

सीतामढ़ी और दरभंगा के रास्ते मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के बीच चलने वाली अप व डाउन सवारी गाड़ी शुक्रवार को रद्द रही। इस कारण जंक्शन पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को लौटना पड़ा। ट्रेन रद्द होने से बेनीपुरी ग्राम, रून्नीसैदपुर, डुमरा, सीतामढ़ी, बाजपट्टी, कमतौल, दरभंगा, मुक्तापुर व समस्तीपुर जाने वाले यात्रियों को बसों व ऑटो रिक्शा से यात्रा करनी पड़ी।

(Sampark Kranti)

अधिकारियों ने बताया कि समस्तीपुर से आने वाली डाउन साइड की ट्रेन नहीं आने से मुजफ्फरपुर जंक्शन से अप साइड की ट्रेन रैक के अभाव में रद्द कर दी गई। उधर नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आठ घंटे विलंब से आयी। यह ट्रेन सुबह 6.18 के बदले दोपहर ढ़ाई बजे जंक्शन पर आयी। इस कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई। बताया गया कि यह ट्रेन नई दिल्ली से ही विलंब से चली थी। रास्ते में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन अत्यधिक विलंब हो गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!