Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:ट्रैक पर क्रेन पलटी, दरभंगा रेल खंड पर 25 मिनट तक परिचालन बाधित ।

।समस्तीपुर।कल्याणपुर।थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाईन दोहरी करण कार्य को लेकर रेलवे लाइन निर्माण कार्य तेजी से की जा रही है। शनिवार को समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के रामभद्रपुर रेलवे लाइन नंबर एक के स्टार्टर सिंगल के समीप पटरी व इलेक्ट्रिक दोहरी कारण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए इलेक्ट्रिकल पोल के बूमर चढ़ाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी दौरान क्रेन पोल पर बूमर लेकर रेलवे ट्रैक पर 2:30 बजे पहुंची और क्रेन हाइड्रा का चक्का ट्रैक पर काम करने के क्रम में वर्षा होने के कारण गीली हुई मिट्टी में धंस गयी । इसके कारण क्रेन का चक्का गीली मिट्टी में धंस गया।

इससे क्रेन ट्रैक पर ही पलट गई। इसके कारण मुक्तापुर-रामभद्रपुर हायाघाट जाने वाली रेलवे की बिजली का ओवरहेड वायर पांच मीटर में टूट गया। इसके कारण ट्रेनों की आवागमन करीब 25 मिनट तक बाधित हो गया। इस घटना के दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की माहौल उत्पन्न हो गया। रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन मास्टर नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 25 मिनट रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!