Saturday, January 11, 2025
crimeSamastipur

Samastipur:ट्रेन में नशाखुरानो का गिरोह है एक्टिव, कोल्डड्रिंक पिला एक ही परिवार के 6 यात्री को बनाया शिकार..

Samastipur: The gang of drug addicts is active in the train,समस्तीपुर।जिले के मानसी जंक्शन से रेल पुलिस ने सोमवार को नशाखुरानी के शिकार आधे दर्जन रेल यात्री को रेल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें तीन बच्चे, एक महिला और एक युवक शामिल है। बताया जाता है कि सभी व्यक्ति एक ही परिवार के है। नशाखुरानी के शिकार सभी यात्री समस्तीपुर जिले के पटोरी गांव के हैं।

Samastipur: The gang of drug addicts is active in the train, cold drink drink made 6 passengers of the same family a victim.

वहां के कामेश्वर यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंकित ने बताया कि सोमवार की सुबह कटिहार से समस्तीपुर वाली पैसेंजर ट्रेन से परिवार के सदस्य पटोरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोल ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कोल ड्रिंक पीने से मां पूनम देवी, बहन अंजली कुमारी, भाई अमित कुमार, अंकित कुमार एवं मामा संतोष कुमार बेहोश हो गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!