Wednesday, January 22, 2025
Patna

समस्तीपुर;रोसड़ा के युवक की कोलकाता में सड़क दुर्घटना में मौत.

समस्तीपुर । रोसड़ा शहर के प्रभु ठाकुर मोहल्ला निवासी एक युवक की मौत कोलकाता में शनिवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। रविवार की सुबह सुनील सहनी के पुत्र राहुल कुमार (22 वर्ष) का शव रोसड़ा पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवा पुत्र के मौत पर पिता सुनील का रो-रो कर बुरा हाल था। वही मां आशा देवी की चित्कार रुकने का नाम नहीं ले रही थी। स्वजनों की चित्कार सुन सुनील के घर पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी मृतक के माता- पिता एवं अन्य स्वजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। वही मुहल्ला की महिलाएं राहुल की मौत पर संवेदना जताते हुए ऊपर वाले को कोस रही थी। दोपहर बाद राहुल का अंतिम संस्कार शहर के बूढ़ी गंडक नदी के तट पर किया गया।

जानकारी के अनुसार दो भाइयों में छोटा राहुल हावड़ा जिला के डुमजूर में वर्षों से किराए के मकान में रहता था और वही मसाला का दुकान भी चलाता था। चार माह पूर्व वह अपने घर आया था। कुछ दिन रहने के बाद पुन: अपने काम पर लौट गया। शनिवार को अपने दोस्त के साथ बाइक से अपने आवास पर लौटने के क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अज्ञात ट्रक की ठोकर से जख्मी बच्ची की मौत, मातम

विभूतिपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर बेलसंडीतारा सिनेमा चौक के समीप शुक्रवार संध्या एक अज्ञात ट्रक ने एक बच्ची को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों व स्वजनों द्वारा उपचार हेतु उसे निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। बेहतर उपचार के लिए समस्तीपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतका बेलसंडीतारा वार्ड 12 निवासी मो. शमसाद साह की करीब 7 वर्षीय पुत्री साहीमा खातुन बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका अपने बड़े भाई साहिल (10) के साथ बिस्कुट खरीदने के लिए 29 जुलाई की संध्या सिनेमा चौक पर गई थी। बिस्कुट खरीद कर सड़क पार करने के दौरान उसका भाई आगे निकल गया। बच्ची सड़क पार कर रही थी। इस क्रम में एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए बच्ची को धक्का मार दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!