समस्तीपुर में लूटपाट के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार..
समस्तीपुर।बिथान थाना क्षेत्र के बखारी गांव स्थित 81 नंबर रोड के समीप हथियार का भय दिखा बाइक सवार को लूटने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि बखारी गांव से गुजरने के दौरान बाइक सवार को रोक पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार व उसके सहयोगी ने हिम्मत दिखाते हुए व अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। इस पर अपराधी बखारी गांव की ओर भागने लगा। हल्ला होने पर बखारी गांव के ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि अन्य फरार हो गये। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गये अपराधी को सौंप दिया।
पकड़ा गया अपराधी भिखनौलिया गांव का मुकेश कुमार बताया गया है। थाना अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देसी पिस्तौल 81 नंबर सड़क के बगल से बरामद किया है। गिरफ़्तार बदमाश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।