Wednesday, January 22, 2025
Ajab Gajab NewsSamastipur

समस्तीपुर:पुलिस में नौकरी लगी तो पत्नी ने पति को ही पहचानने से कर दिया इनकार,मंदिर में हुई थी शादी..

समस्तीपुर।सहरसा में तैयारी के दौरान हुआ था प्रेम, मंदिर में हुई थी शादी पुलिस में नौकरी हो गई तो अपने पति को पहचानने से इनकार करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह मामला गुरुवार को दिन भर वायरल होता रहा। इस मामले में सहरसा निवासी मिथुन कुमार ने एसपी को आवेदन दिया है। आवेदन में मिथुन ने कहा है कि वह सहरसा में ही सैनिक बहाली की तैयारी करता था। इसी दौरान बिहार पुलिस की तैयारी कर रही आलमनगर मधेपुरा निवासी हरप्रीति कुमारी से दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों ने 5 मई 2021 को मटेश्वर मंदिर में जाकर शादी कर ली।

इसमें दोनों परिवार के लोग शामिल हुए। कुछ दिनों में हरप्रीति को नौकरी हो गई। वह ट्रेनिंग के लिए समस्तीपुर आ गई। यहां जाने के बाद उसने बातचीत करना बंद कर दिया। समस्तीपुर जिले में उसकी पत्नी का किसी दूसरे लड़के से सम्पर्क हो गया। जब वह लड़की के परिजनों से मिला तो उन्होंने शादी करने की बात को खारिज कर दिया। इसके बाद मिथुन कुमार अपनी पत्नी से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंचा तो हरप्रीती ने उसे अपना पति मानने से इंकार कर दिया। और मिथुन कुमार का नंबर तक ब्लॉक कर दिया। अब मिथुन कुमार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। यहां तक कि समस्तीपुर एसपी को भी उन्होंने आवेदन दिया है। हरप्रीति कुमारी समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!