Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर की दृष्टि बाधित रश्मि को मिले इटली के माता -पिता,डीजे ने दी शुभकामनाएं..

समस्तीपुर के दूधपुरा स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह में अवासित दृष्टि बाधित बालिका रश्मि कुमारी को सोमवार को इटली के दत्तकग्राही माता गुजो इसा बेला व पिता डॉ. अमुरी पालो फैबियो को सौंपा गया। इसको लेकर डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह व वरीय उपसमाहर्ता सह जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक अमृता प्रितम ने बच्ची को इटली के माता-पिता को दत्तक ग्रहण में सौंपा।

इस अवसर पर डीडीसी ने इटली दंपती को बधाई देते हुए उनके माध्यम से बच्ची का इलाज कराने की बात पर खुशी जाहिर की। वहीं इटली दंपती ने एक बेटी के आने से अपने परिवार को पूरा होता हुआ बताया। इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बकेश्वर नाथ पाण्डेय ने इटली के दंपती के कदम की सराहना करते हुए बालिका को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। मौके पर संस्थान से जुड़े चिकित्सक डाॅ. नागमणी राज, सीपीओ अजय कुमार राय, गिरिधर देव, गृह समन्वयक अनिपा कुमारी आदि थीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!