Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में शिक्षा के मंदिर में शूटर बनने की दी जा रही ट्रेनिंग,पिस्टल से निशाना लगाते दिख रहा युवा..

समस्तीपुर ।शिक्षा के मंदिर में खुंखार बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन दिनों इस ट्रेनिंग सेंटर से कई युवक ट्रेनिंग लेकर शहर में उत्पाद मचा रहे हैं। चर्चा तो यहां तक है कि हाल के दिनों में शहर में कई स्थानों पर फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग करने वाला बदमाश इसी ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर निकला है। बात बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो की हो रही है। यह वीडियो शहर के एक स्कूल के पुराने भवन में बनाई गई है। यहां एक छात्र नाइन एमएम पिस्टल लेकर फायरिंग की ट्रेनिंग लेता हुआ दिख रहा है।

वायरल वीडियो में पीछे से ट्रेनर गोली चलाने से पूर्व की स्थिति की जानकारी देकर उसे फायरिंग करने को कहता है। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। इसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि वीडियो बुधवार सुबह ही बनाया गया है। एसपी हृदयकांत ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम को जगह के लोकेशन व फायरिंग कर रहे छात्र के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया गया है।

स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने कहा हमेशा सुनाई पड़ती है गोली की आवाज
स्कूल के आसपास के लोगों ने नाम नहीं खुलासे की शर्त पर बताया कि इस स्कूल के खंडहरनुमा पुराने मकान में अक्सर गोली चले की आवाज सुनाई पड़ती है। 8-10 युवकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। बात -बात पर लोग फायरिंग करते रहते हैं। डर से कोई कुछ बोल नहीं पाता। लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो सुबह से कई वॉट्सएप पर देखा हूं। लग रहा है यहां पर बदमाश बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

दो दिन पूर्व काशीपुर में एक घर पर हुई थी फायरिंग, वीडियो हुआ था वायरल
दो दिन पूर्व ही शहर के काशीपुर मोहल्ला में मारपीट की छोटी घटना के बाद एक युवक का एक घर पर फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 14 जून को शहर के मारवाड़ी बाजार में जमीन कब्जे को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस मामले में फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था। इस मामले में नगर थाने में मामला दर्ज है।

11 सेकेंड का है वीडियो
शहर के एक स्कूल के पुराने खंडहरनुमा कमरे में ब्लू जींस व उजले रंग का टी शार्ट पहना, दुबला पतला सा चेहरे पर हल्का दाढी बढाया छात्र के हाथ में एक पिस्टल दिख रहा है। कैमरा के पीछे से एक शायद ट्रेन की आवाज आती है। कर्क करो, छात्रा पिस्टल को आगे कर कर्क करता है। अब फोड़ो(फायरिंग करो) निर्देश मिलने के बाद छात्र दो सीढी नीचे उतरते हुए फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथ को सीधा कर रोशनदान की ओर फायरिंग करता है। तेज धमाके की आवाज आती है। छात्रपुन: पुरानी मुद्रा में आ जाता है। करीब 11 सेकंड के इस वीडियो में ट्रेनिंग दे रहा ट्रेनर नजर नहीं आता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!