समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बने पांच नए पुलों से ट्रैक का हुआ कनेक्शन,अगले महीने होगा निरीक्षण.
समस्तीपुर.समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर बने पांच नए पुलों से रेलवे ट्रैक को कनेक्ट करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इस नये ट्रैक पर बलास्ट गिराने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। गिट्टी की पैकिंग के लिए ऑडियोमेट्रिक व यूनिमेट मशीन मंगाई गई है, ताकि गिट्टी पैकिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके। माना जा रहा है कि कार्य पूरा हो जाने पर अगस्त महीने में सीआरएस निरीक्षण कर सकते हैं।
नये रेलवे पुलों से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से बाढ़ के दौरान ट्रेन सेवा बंद होने का खतरा सदा के लिए खत्म हो जाएगा। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस खंड के रामभद्रपुर- हायाघाट के बीच पुल नंबर 14, 15 व 15ए के अलावा हायाघाट- थलवारा के बीच बागमती व करेह नदी पर पुल नंबर 16 व 17 का कार्य पूर्ण होने के बाद पुल से ट्रैक को कनेक्ट कर दिया गया है। नये पुलों की उंचाई पुराने पुल से करीब 2.25 मीटर यानी 9 फीट उंचा है। ऐसी स्थिति में बाढ के दौरान अब रेलवे पुल पर पानी नहीं चढ़ पाएगा। जिससे बाढ के दौरान ट्रेन सेवा बंद होने की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। बागमती नदी पर बने 16 नंबर पुल की लंबाई पुराने पुल से 9 फीट उंचा : रेलवे सूत्रो ने बताया कि समस्तीपुर -दरभंगा रेलखंड पर प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दौरान सबसे पहले हायाघाट के पास स्थिति बागमती नदी पर बने 16 नंबर रेलवे पुल पर पानी चढ़ जाता है। जिससे समस्तीपुर -दरभंगा के बीच ट्रेन सेवा बंद करना होता है।