Friday, January 10, 2025
HealthSamastipur

Samastipur News;समस्तीपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में सात एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सहित मिले 17 एंबुलेंस…

Samastipur News, Health Information,
समस्तीपुर जिले में के विभिन्न अस्पतालों में जर्जर एंबुलेंस की जगह अब नई एंबुलेंस दिखेगी। बिहार सरकार ने पहले फेज में समस्तीपुर जिले को 17 एंबुलेंस उपलब्ध करायी है। इसमें सात एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (एएलएसए) शामिल हैं। जबकि 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (बीएएलएसए) है। सभी एम्बुलेंस जीपीएस व टैब से लैस है। ताकि कहीं से इसकी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इन सभी एंबुलेंस को सदर अस्पताल में रखा गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित प्रखंडों में भेजा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता के तौर पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि अन्य अस्पतालों में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिया जाएगा। बता दें कि ताजपुर, बंगरा, मुसरीघरारी, उजियारपुर, दलसिंहसराय, सरायरंजन क्षेत्र में एनएच पर अधिक घटनाएं हो रही है। इसके अलावे कल्याणपुर, रोसड़ा, अंगारघाट व हसनपुर में भी सड़क हादसे की घटनाएं काफी हो रही है।

102 व 112 पर करें कॉल:

सरकारी एंबुलेंस सेवा नि:शुल्क है। इसके लिए मरीजों व परिजन टॉल फ्री नम्बर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं। इसके अलावे पुलिस विभाग के आपातकालीन नम्बर 112 पर कॉल कर भी इस एंबुलेंस की सेवा ली जा सकती है।

वेंटिलेटर से लैस है एंबुलेंस:

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें वेंटीलेटर, मॉनिटर, डीफ्रीबलेटर, कार्डियो मॉनिटर सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। जबकि बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में भी कई प्रकार की मशीन उपलब्ध कराई गई है। इन सभी एंबुलेंस में इमरजेंसी ड्रग्स के अलावा अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराया गया है।

43 एंबुलेंस हो रहा संचालित:

समस्तीपुर जिले में फिलहाल 43 एंबुलेंस अस्पतालों में संचालित हो रहे हैं इसमें से अधिकांश एंबुलेंस जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे संचालित है। इसकी स्थिति काफी जर्जर है। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में 6 एंबुलेंस है। इसी प्रकार उजियारपुर, हसनपुर, विभूतिपुर व रेफरल अस्पताल ताजपुर में तीन-तीन एव मोहिउद्दीननगर, पटोरी, दलसिंहसराय, सिंघिया, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसड़ा, विद्यापतिनगर, शिवाजीनगर, सरायरंजन में दो-दो एंबुलेंस है। वही खानपुर, कल्याणपुर, पूसा, मोरबा, बिथान व मोहनपुर में एक-एक एम्बुलेंस संचालित हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!