Saturday, January 18, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:आपसी विवाद में ईट से जख्मी बालक की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

समस्तीपुर । विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब वार्ड आठ टोला तुर्की में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मंगलवार को मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर ईट से हमला कर दिया। जिसमें एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्वजनों ने उसे विभूतिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से इलाज उपरांत चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बालक की मौत बुधवार की अल सुबह हो गई। मृतक गांव के ही धर्मेंद्र कुमार दास का करीब पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार राज बताया गया है। घटना के बाद शव वापस लेकर लौटने पर स्वजनों ने अंगारघाट-दलसिंहसराय पथ को गांव के ही समीप करीब तीन घंटे तक जाम रखकर आक्रोश जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर स्वजनों को शांत कराया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और आवागमन बहाल हो सका। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि स्वजनों के आवेदन की पुलिस को प्रतीक्षा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, प्राथमिकी दर्ज

उजियारपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर कोयला डिपो के समीप एक बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो गांव निवासी विनोद राय के पुत्र रवि कुमार राय (35) के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के चाचा मनोज राय ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसका भतीजा (मृतक) 11 जुलाई को करीब 3 बजे दिन में अपने होंडा साइन बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल सरायरंजन थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव जा रहा था। इसी बीच शाहबाजपुर कोयला डिपो के समीप एक तेज गति से सामने से आ रही वाहन ने रवि की बाइक में ठोकर मार दी। जिससे उसके भतीजे की मौत हो गई। वही ठोकर मारकर वाहन पुरब दिशा की तरफ तेजी से भाग गया। थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!