Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के मोरवा में श्रावणी मेला में रहेगी पूरी सुरक्षा व्यवस्था,बाबा खुदनेश्वर मंदिर में चल रही तैयारी..

समस्तीपुर।बाबा खुदनेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंदिर परिसर में श्रावणी मेला की सुरक्षा को लेकर मेला समिति एवं सुरक्षा समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह आश्वस्त करते हुए आवश्यक दंडाधिकारियों, पुलिसबलों, महिला सुरक्षा बलों की नियुक्ति का आश्वासन दिया।

संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह ने संपूर्ण श्रावणी मेले के दौरान रविवार एवं सोमवार को विशेष रुप से खुद मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष विजय कुमार लाल, मुखिया प्रियरंजन गोपाल, सदस्य रविंद्र चौधरी, बिरिया देवी, पूर्व सरपंच उमेश झा, सुशील कुमार वर्मा, विभूति नाथ झा, अमरनाथ राय आदि ने बैठक को संबोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!