Sunday, January 12, 2025
CareerSamastipur

समस्तीपुर की जुगनू बिहार पुलिस में सार्जेंट बन किया क्षेत्र का नाम रौशन,लड़कियों के लिए बनी मिशाल..

समस्तीपुर।दरभंगा के कुशेश्वर स्थान प्रखंड हिरनी गाँव की रहने वाली जुगनू कुमारी बिहार पुलिस में बनी सार्जेंट। गुदरी की लाल कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के हिरणी गाँव की रहने वाली जुगनू कुमारी जो कि बचपन से ही अपने नाना नानी के यहाँ रहकर पढ़ाई कर रही थी।इनका ननिहाल समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड के सिंघिया में पड़ता है।

पैतृक गाँव हिरणी होने के बावजूद जुगनू कभी हिरनी में नही रही और उनका बचपन उनके ननिहाल में ही बीता उन्होंने वहीं रहकर अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी की।जुगनू कुमारी के पिता का नाम गणेश चौधरी है जो मानसिक तौर पर विछिप्त हैं माँ सिलाई मशीन चलाकर किसी तरह से गुजारा करती थी और बेटी जुगनू अपने नाना मिथिलेश झा के यहां सिंघिया में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी

।जुगनू अपने आसपास के लड़कियों के लिए एक मिसाल के रूप में उभरी हैं।जुगनू कुमारी ने बिहार पुलिस में सार्जेंट की परीक्षा पासकर सिर्फ सिंघिया ही नही बल्कि अपने पैतृक गांव हिरणी के आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी गौरवान्वित किया है।इनकी सफलता पर वारी के बलराम झा वसंत झा दिनेश झा के अलावा हिरनी गाँव मे खुशी का माहौल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!