Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर बिजली के टावर पर टांग दी लाश,लोगो मे इस बात की हो रही चर्चा..

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली हाई स्कूल के निकट सैदपुर जाहिद गांव में रविवार सुबह बिजली टावर से टंगी एक विवाहिता की लाश मिलने के बाद लोगों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत महिला की उसी गांव के निवासी देवनारायण राय की पत्नी उमा देवी (50) के रूप में पहचान की गयी। ग्रामीणों में चर्चा थी कि देवनारायण राय का दूसरी महिला से अवैध संबंध था। जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी। जिससे देवनारायण अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार रात भी उसने पत्नी की पिटाई कर मौत के घाट उतारने के बाद बिजली के टावर से लाश टांग दी।

 

रविवार सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो बिजली के टावर से महिला की लाश टंगी देखी। उसके बाद पुलिस को उसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ में जुट गयी। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कर शव बिजली के टावर से लटका दी गयी थी। मायके वालों के आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इधर, विवाहिता की मौत की जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके के लोगो का रोते रोते बुरा हाल था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!