Friday, January 10, 2025
HealthSamastipur

समस्तीपुर समाहरणालय से 17 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,मिलेगी यह सभी सुविधा..

समस्तीपुर । जिले की स्वास्थ्य सेवा में 17 नई एंबुलेंस को शामिल किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त इन नई एंबुलेंस को उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर सेवा के लिए रवाना किया। डीडीसी ने कहा कि इन नई एंबुलेंसों के शामिल होने से जिले की स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होगी। इन 17 नई एंबुलेंस में 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट व 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं। लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी, पूसा, रेफरल अस्पताल ताजपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर को दिया गया है। सामान्य एंबुलेंसों को सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय, रेफरल अस्पताल ताजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिघिया, विभूतिपुर, उजियारपुर, कल्याणपुर, सरयरंजन, मोहिउद्दीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर को हस्तगत कराया गया। यह सभी सामान्य एंबुलेंस पूर्व से चल रहे एंबुलेंस का स्थान लेगी जो एक लाख 50 हजार किलोमीटर एवं आठ साल से अधिक की सेवा दे चुकी है। सरकार की योजना है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइफ सपोर्ट से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि स्वास्थ्य सुविधा और भी बेहतर उपलब्धि प्राप्त हो सकेगी। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. विजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसके दास, डा. विजय कुमार, डा. ज्ञानेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक राघवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

मानीटर, ईसीजी, आक्सीजन व प्राथमिक उपचार की सुविधाओं से लैस :

जिले में मिली 17 एंबुलेंस में से सात एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम यथा मानीटर, ईसीजी, आक्सीजन व प्राथमिक उपचार आदि सुविधाओं से लैस है। इसमें रोगी के स्ट्रेचर के अलावा बेड के साथ स्वजनों के बैठने के लिए भी सीट की भी व्यवस्था है। शेष 10 बेसिक लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम एंबुलेंस में आक्सीजन के साथ प्राथमिक उपचार की सुविधाओं से लैस है। इन एंबुलेंसों के उपयोग का निर्धारण मरीज की स्थिति पर किया जाएगा।

सरकारी स्तर पर निशुल्क मिल रही एंबुलेंस की सुविधा :

जिले में एजेंसी के माध्यम से 102 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकारी एंबुलेंस सेवा जिले में निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि निजी एंबुलेंस का भी दर निर्धारित है। जिला स्तर पर प्रबंधक राघवेंद्र कुमार की देखरेख में कार्य किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!