Monday, January 13, 2025
CareerSamastipur

हौसला बुलंद;समस्तीपुर,दलसिंहसराय के कई युवाओं ने दारोगा परीक्षा में पाई सफलता..

समस्तीपुर । कहते हैं हौसला बुलंद हो,तो सफलता कदम चूमती है। दलसिंहसराय, कभी गुरबत की जिदगी जीने वाले घाट नवादा दलसिंहसराय निवासी भोनू सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी ने परीक्षा पास कर दारोगा पद पर चयनित हुआ है। अपने पिता के पुश्तैनी धंधे मछली पकड़ने के लिए वह नाव चलाता था। इतना ही नही छठ पूजा के दौरान नाविक के तौर पर काम कर अपनी पढ़ती का खर्च निकलता था। आज दारोगा बन अपने स्वजनों के साथ शहर के लोगों को गौरवान्वित किया है।
रामबाबू के अलावा वीआईपी कलोनी निवासी सितेंद्र प्रसाद सिंह और कुमारी अंजू सिंहा की पुत्री स्मिता राजश्री, रामपुर जलालपुर निवासी दिलीप पंडित और गांगो देवी के पुत्र किशुन पंडित, भटगामा गांव निवासी शंकर महतो और इंद्रा देवी के पुत्र एनसीसी छात्र विनीत कुमार, रामपुर जलालपुर गांव के ही सुधीर कुमार और रश्मि कुमारी की पुत्री सुप्रिया भारती,सिमरी निवासी विपिन राय के पुत्र विमल कुमार,दलसिंहसराय के राम शरण महतो के पुत्र राकेश कुमार ने दारोगा बनकर माता- पिता के साथ पूरे दलसिंहसराय के लोगों को गौरवान्वित किया है। इस सफलता पर आरबी कालेज के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रो.संजय झा, अरुण कुमार, राजद के चंदन प्रसाद,मीडिया प्रभारी राज दीपक, सुमित भूषण चौधरी, संतोष चौधरी, आयुष कुमार, मुकेश कुमार, विजय सहनी, बेचन सहनी आदि ने शुभकानाएं दी है।

मोहनपुर के धरणीपट्टी पश्चिमी पंचायत के दो युवक समेत बघड़ा पंचायत के एक युवक और एक युवती ने कुछ ऐसा ही किया है। इन सभी ने अपने माता-पिता और स्वजनों समेत संपूर्ण क्षेत्र का गौरव बढ़ा दिया है। दारोगा बहाली की हुई परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिन तीन युवाओं और एक युवती ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है,उनमें धरणीपट्टी पंचायत के हरदासपुर गांव के रामदयाल राय के पौत्र सह जनार्दन राय व शोभा राय के पुत्र जनार्दन प्रसाद यादव, उसी पंचायत के मोकनपुर निवासी अशोक राय व फूला देवी के पुत्र अरुण कुमार राय, बघड़ा पंचायत के रामप्रवेश पंडित व माधुरी देवी के पुत्र सतीश कुमार और उसी पंचायत के निवासी सियाराम साह व मंजू देवी की बेटी श्वेता भारती उर्फ मोनी शामिल हैं।

ग्रेजुएशन और बीएड कर चुके जनार्दन वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय, मोहनपुर में नवनियुक्त शिक्षक है। इसके पिता दिल्ली में व्यवसाय के साथ-साथ एलआइसी का भी काम करते हैं। बीएड उत्तीर्ण व वर्तमान में बिहार पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत अरुण कुमार राय के पिता स्थानीय पत्थरघाट पर चप्पल-जूते की दुकान कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इधर सतीश कुमार ने स्थानीय महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास कर चुका है और उसके पिता रामप्रवेश पंडित एएसआइ के पद पर कार्यरत हैं। जबकि दारोगा के लिए चयनित एमए पास श्वेता भारती उर्फ मोनी के पिता सियाराम साह अपने गांव बघड़ा में ही एक निजी विद्यालय का संचालन करते हैं। दारोगा के लिए इन सभी के चयन पर संतोष कुमार पोद्दार व शिक्षक ब्रजेश नारायण यादव समेत क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों ने खुशी का इजहार किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!