Thursday, January 23, 2025
Covid NewsIndian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर में फिर बढ़ने लगा कोरोना;मुसरीघरारी थाने से जांच के लिए पहुंचे पांच बंदी Covid संक्रमित

Covid-19 :समस्तीपुर । जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ संक्रमण का दर भी ऊपर जा रहा है। बुधवार को सदर अस्पताल में पांच नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही एक्टिव संक्रमितों की संख्या 15 हो गई। बुधवार को वे पांच लोग मुसरीघरारी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे जाने को लेकर सदर अस्पताल लाए गए थे। सदर अस्पताल के ओपीडी में सभी की कोविड-19 की जांच की गई। बुधवार को जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 3989 लोगों की जांच हुई। इसमें पांच संक्रमित मिले। फिलहाल, जिले में लोग कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जबरदस्त लापरवाही बरत रहे हैं। अब न तो चेहरे पर मास्क दिखता है, और न हाथों में सैनेटाईजर। शारीरिक दूरी के नियमों की भी धज्जियां उड़ रही है। —————

कोविड-19 रिपोर्ट ससमय इंट्री नहीं करने पर 8 आपरेटर से स्पष्टीकरण :

कोविड-19 जांच के आनलाइन इंट्री ससमय नहीं करने को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. आरपी मंडल ने 8 डाटा आपरेटर से स्पष्टीकरण किया। इसमें गौतम कुमार, रतनेश कुमार, सुनील कुमार, सुमित कुमार, श्लोक कुमार, चंचला कुमारी, दुर्गा कुमारी, भारती गुप्ता शामिल है। सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन आरटी-पीसीआर, एंटीजेन तथा ट्रूनेट कोविड-19 जांच किया जा रहा है। नियमानुसार प्रत्येक दिन आनलाइन पोर्टल पर इंट्री किया जाना है। लेकिन प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि आपरेटर द्वारा प्रत्येक दिन इंट्री ससमय नहीं किया जा रहा है। यह कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। इसकी समीक्षा प्रतिदिन राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!