Sunday, January 12, 2025
Samastipur

Samastipur:- पुलिस ने 8 युवक को पकड़ा,2.30 लाख रुपए नकद और चार बोतल विदेशी शराब बरामद ।

Samastipur News :समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बिथान हसनपुर मुख्य के सभैपूरा रेलवे पुल के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक कार में सवार 8 युवक वहा से गुजर रहा था। वहीं पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से चार बोतल शराब बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार 8 युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से 2 लाख 30 हजार 370 रुपय बरामद की साथ ही पुलिस ने युवक के पास से 9 मोबाइल को भी जब्त किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान Samastipur के हसनपुर थाना क्षेत्र के गरही विशनपुर गांव के मनीष कुमार, सौरभ कुमार, हरिपुर गांव के सोनू कुमार, सुरहा गांव के दीपेश कुमार, करांची बिथान गांव के राजा राम यादव, पत्तिया गांव के कमल किशोर कुमार, सुरहा बसंतपुर गांव के सुनील कुमार, सभैपुरा गांव के राजीव कुमार यादव, के रूप में हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि शराब बरामदगी एवं युवक की गिरफ्तारी मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कर सभी आरोपी को जेल भेज दी जाएगी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!