समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ बैंड ने दी प्रस्तुति, रेलवे और स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताए..
समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन पर आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार की रात्रि जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। रेल सुरक्षा बल द्वारा आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम एवं एलईडी वाहन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। आरपीएफ बैंड ने देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। आरपीएफ की उपलब्धियों का वीडियो वाल डिस्प्ले एवं बैंड द्वारा देशभक्ति गीत डिसप्ले किया गया। इससे पूर्व अधिकारियों ने रैली की अगवानी की। आरपीएफ बैंड ने देशभक्ति गीत की धुन बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां पर एलईडी स्क्रीन पर आरपीएफ के अच्छे कार्यों व उपलब्धियों को दिखाते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेलवे के नियमों का पालन, रेल लाइन क्रास नहीं करने, बिना उचित कारण चैन पुलिग नहीं करने, रेल लाइन के नजदीक पशुओं को नहीं चराने, चलती रेलगाड़ियों पर पत्थर नहीं मारने, मानव तस्करी, बाल तस्करी के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर मंडल सुरक्षा आयुक्त एसजेए जानी, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त टीएस गोपा कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिन्हा, आरआरपी सिंह, पीके चौधरी आदि उपस्थित रहे। रात्रि विश्राम के लिए 62 जवान पहुंचे समस्तीपुर :
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कोलकाता से 62 आरपीएफ सदस्यों की टीम सोमवार को समस्तीपुर पहुंची। यह मोटर साइकिल रैली पश्चिम चंपारण जाएगी। मंगलवार की सुबह समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते चंपारण के लिए रवाना होगी। रैली के माध्यम से आमजन के बीच जागृति अभियान चलाया जा रहा है।