Wednesday, January 22, 2025
Patna

जनता के लिए हेलमेट का रूल,साहब न लगाएं तो भूल,इन्हें भी दीजिए फूल..

पटना।मुंगेर : बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है। Road traffic safety के बाबत ये जरूरी है क्योंकि किसी अनहोनी के चलते यदि कुछ होता है, तो इससे सिर का बचाव होता है। सिर जो शरीर का मानिटर है। खुद सुरक्षित रहें, इसलिए हेलमेट लगाने का नियम है और इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाने का प्रवधान है। पुलिसिया जांच के बाद हेलमेट लगाने वालों की संख्या बढ़ी है, ज्यादातर लोग हेलमेट लगाकर चल रहे हैं। दूसरी ओर जिले में खुद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां पुलिस वाले ही उड़ा रहे हैं। जनता को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही जब खुद नियमों की एबीसीडी भूल जाए तो आम आदमी की क्या कहा जा सकता है?

ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जहां एक ओर पुलिस का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जोर-शोर से चेकिंग अभियान चल रहा है। यातायात नियमों की अनदेखी करने पर हर रोज कई लोगों को चालान काटा जा रहा है, जुर्माना वूसल किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस कर्मी सड़क पर यातायात नियमों का मखौल उड़ा रहे है, तो जाहिर सा सवाल है कि क्या हेलमेट लगाने का नियम आम लोगों तक सीमित है? हेलमेट लगाने को रूल सिर्फ जनता के लिए है, पुलिस वालों के लिए नहीं?

गुरुवार को शहर के कई जगहों पर पुलिस हेलमेट की जांच कर रही थी, हेलमेट नहीं लगाने वालों से जुर्माना वूसल रही थी। दूसरी ओर कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के ही बाइक, स्कूटी से गुजरते दिखे। जांच करने वाले पुलिस कर्मियों को अपने विभाग वालों पर नजर नहीं गई। दैनिक जागरण की पड़ताल करती रिपोर्ट।

-21 जुलाई को कई जगहों पर चला अभियान
-06 से ज्यादा जगहों पर बिना हेलेमेट के दिखे
-01 भी जगह नहीं हेलमेट में नहीं दिखे जवान
परिवहन और पुलिस वालों से दोगुना जुर्माना वसूलने का नियम

वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात संबंधित नियम सख्त बनाए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट प्रविधान के अनुसार परिवहन विभाग और पुलिस कर्मचारी यदि यातायात नियम तोड़ते हैं या बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखते हैं तो उन पर चालान के साथ दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। लेकिन, धरातल पर यह कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। हेलमेट लगाए जाने के नियम का पालन पुलिस कर्मियों की ओर से नहीं किया जाता है। जो पुलिस कर्मी चौक-चौराहे पर खड़े होकर हेलमेट न लगाने वालों पर चालान धड़ाधड़ काटते हैं, वे खुद बाइक पर चलते समय हेलमेट नहीं लगाते। यातायात पुलिस कर्मी भी बिना हेलमेट बाइक पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं।

नियम बनाने वाले नहीं कर रहे पालन

बीते वर्ष दिल्ली हाईकोर्ट का कहना था कि पुलिस वालों को भी हेलमेट पहनना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि कोई नियम का पालन नहीं करता है तो उसका चालान होना चाहिए। कोर्ट का कहना था कि पुलिस की भी यह जिम्मेदारी है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही खुद भी कानून का पालन करें। बता दें कई दफा रोड सेफ्टी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मी नियमों को तोड़ने वालों को फूल देते दिखाई दिए हैं लेकिन इन्हें फूल कौन देगा?

सभी के लिए लगाना है हेलमेट और सीट बेल्ट : एसपी

पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी को जरूरी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाइक चलाते समय पुलिस के जवान हो या पदाधिकारी सभी हर हाल में हेलमेट लगाकर चलें। हेलमेट लगाकर नहीं चलने वाले पुलिस कर्मियों से जांच टीम आम जन की तरह जुर्माना करें। इसी तरह चार चक्का वाहन ड्राइव करते दौरान सीट बेल्ट लगाकर चलें। एसपी ने कहा कि वाहन जांच करने वाले सभी पदाधिकारी इस नियम को सख्ती से पालन कराएं, लापरवाही नहीं चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!