Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:शहर के B Ed College में सफल दारोगा अभ्यर्थी को किया गया मिथिला विधिविधान से सम्मानित ।

दलसिंहसराय ।बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा परीक्षा में समस्तीपुर जिला के अधिकांश सफल अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह दलसिंहसराय स्थित आर एल महतो बी एड कॉलेज परिसर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ की गई ।

RL Mahto B Ed College located in Dalsinghsarai

इस सम्मान समारोह में दारोगा बनी वीआईपी कॉलोनी निवासी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा स्मिता राजश्री, किशुन पंडित, विनीत कुमार,सुप्रिया भारती, किरण कुमारी, सन्नी कुमार, देवानंद कुमार, मनोज कुमार पंडित, इंद्रदेव कुमार, रामबाबु सहनी, राकेश कुमार, नितीन कुमार, रजनीश कुमार, रौशन कुमार इत्यादि ने अपना परिचय देते हुए अपनी सफलता के बारे में अपनी बात को रखा ।

महाविद्यालय के निदेशक सह ज़द यू नेता प्रशांत पंकज ने सभी सफल अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी मिथिला चादर व पाग से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रशांत पंकज ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ व बधाई देते हुये बताया कि ये लोग इतनी उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर ली है,यह सब उनकी निष्ठा एवं प्रयत्नों का ही परिणाम है । अधिकांश युवक व युवतियां की चाहत होती है कि वह एक पुलिस अफसर बने

। प्रशांत पंकज ने ये भी बताया कि बदन पर खाकी वर्दी कंधे पर स्टार एवं कमर पर लटकती पिस्टल देखकर मुझे काफी अच्छा लगेगा एवं क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी है । समारोह में रामदयालू महतो, राम सकल महतो, हरिचंद्र पोद्दार, जगन्नाथ कुँवर, रामकरण चौधरी, विनोद चौधरी, विमला देवी, मो सिराज, प्रेम किशन महतो, सुधीर कुशवाहा, प्रमोद चौधरी, अरविंद कुमार, उमेश पासवान, पुरुषोत्तम भारद्वाज, मनोज झा, रामपदार्थ महतो, राम सकल सिंह कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, महेश्वर सिंह इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!