Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :Result Published: Graduate Part-2 Arts Result published, 84.34% students successful.

समस्तीपुर ।Result Published: Graduate Part-2 Arts Result published, 84.34% students successful.
एलएनएमयू के स्नातक द्वितीय खंड कला संकाय 2019-22 सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया गया। परीक्षाफल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 84.34 % छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 15.64% प्रमोटेड एवं मात्र 0.83% अनुत्तीर्ण और 0.02% छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। लंबित परीक्षाफल वाले परीक्षार्थियों को अपने आवश्यक कागजात परीक्षा नियंत्रक के मेल पर भेजना होगा। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 68410 छात्र पास, 12684 प्रमोटेड एवं मात्र 674 छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। मात्र 14 के परीक्षाफल लंबित है। मालूम हाे कि इस परीक्षा का आयोजन विवि की ओर से अक्टूबर में ही किया गया था। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार करते रहे।

इधर विश्वविद्यालय प्रशासन भी रिजल्ट प्रकाशन के प्रति गंभीर बना रहा। लेकिन डाटा सेंटर एवं विवि प्रशासन के बीच चल रहे विवाद काे लेकर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो रहा था। डाटा सेंटर छात्र-छात्राओं का डाटा उपलब्ध नहीं कराया फिर भी परीक्षा विभाग के द्वारा कठिन परिश्रम कर छात्र छात्राओं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि परीक्षा विभाग के सदस्यों के कठिन परिश्रम के कारण ही लगातार परीक्षाफल का प्रकाशन हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!