Friday, January 10, 2025
Issues Problem NewsPatna

संयुक्त छात्र संघ ने RB College Dalsinghsarai में पढ़ाई से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन ।

RB College Dalsinghsarai,संयुक्त छात्र संगठन द्वारा आरबी कॉलेज दलसिंहसराय की पढ़ाई से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं को लेकर कॉलेज परिसर में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.जँहा एक सभा हुई की गई.जिसकी अध्यक्षता छात्र संगठन राजद के सूरज पाठक,एसएफआई के कुंदन कुमार,आइसा के उदय कुमार एवं एनएसयूआई के शमशाद आलम ने संयुक्त रूप से की.जिसका संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने किया.छात्र नेताओं ने बताया कि कॉलेज में इंटरमीडिएट से पीजी तक कॉमर्स की पढ़ाई अविलंब शुरू करने,महाविद्यालय में सभी विषयों की पीजी की पढ़ाई शुरू करने,2016 के बाद सभी जाति के छात्राओं और एससी एसटी के छात्रों से नामांकन में लिया गया शुल्क वापस करने,सभी विषयों की स्थाई शिक्षक और कर्मचारी को बहाल करने,
कैंपस में अवैध वसूली पर रोक लगाने,सीसीटीवी को अभिलंब चालू कर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने, इंडोर स्टेडियम को छात्रों के लिए मुहैया कराने,महाविद्यालय के सूचना छात्रों और छात्र नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने,छात्राओं के लिए कॉमन रूम चालू करने,एमएसटी की मुहैया कराने सहित कई मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है.वही कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
सभा को छात्र नेता अरशद आलम,एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार,जिलामंत्री आनंद कुमार,पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार,आइसा के जिला मंत्री सुनील कुमार,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिनव अंशु,अमित सिंह,एआईएसएफ के बिट्टू कुमार,एसएफआई की कंचन कुमारी,छोटू कुमार,भारद्वाज कुमार ने भी संबोधित किया.
मौके पर संघ के विकाश यादव,शिवम यादव,नवनीत कुमार,प्रागेन्जन कुमार,राजीव कुमार,कुंदन कुमार,विकाश कुमार,ऋषिकेश कुमार,रागिनी कुमारी,प्रियंका कुमारी,रितिका कुमारी,विंध्या वासिनी,काजल कुमारी,मौसम गुप्ता,आदर्श कुमार,ऋषिकेश कुमार,शिवम कुमार,उज्जवल कुमार,गोपाल चौधरी,विनय आनंद,ओम कुमार,संजीत कुमार,नेहा कुमारी,आरती कुमारी,गौरव कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!