Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में रेलवे फाटक के बूम में आई तकनीकी खराबी, स्लाइड बूम लगाकर ट्रेनों का हुआ परिचालन

समस्तीपुर । शहर के भोला टाकिज चौक स्थित समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के समपार फाटक संख्या 53 ए पर शनिवार को बूम में तकनीकी खराबी के कारण जाम हो गया। सुबह करीब 9.15 बजे उक्त रेल फाटक से मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए डीएमयू ट्रेन पास कराने के लिए गेटमैन ने फाटक बंद करने का प्रयास किया। इस क्रम में एक ही बूम ऊपर उठ रहा था जबकि दूसरा जाम हो गया। गेट मैन ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए स्लाइड बूम लगाकर निकल रहे वाहनों का आना जाना बंद कराया। डाउन और अप लाइन की ट्रेनों को धीमी गति से गेट से निकाला गया। इसके बाद डीएमयू का परिचालन किया गया। फिर गेट मैन ने पूरे मामले की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी। इस क्रम में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन कराया गया। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद तकनीकी खराबी की समस्या को दूर किया गया। रेलवे ट्रैक से होकर गुजरते रहे लोग

फाटक पर बूम में खराबी आने के बाद रेल फाटक पर लगातार सायरन बज रही थी। इस क्रम में स्लाइड बूम लगाए जाने से पहले लोग अपने-अपने वाहन को लेकर तेज से गुजरने में लगे। कुछ लोगों ने फाटक पर बूम को ऊपर उठा देखकर नीचे लगे स्लाइड बूम को देखे बिना हुए पार करने का प्रयास किया। जिससे बाइक स्लाइड बूम से टकरा गई। इससे बाइक क्षतिग्रस्त भी हो गया। बूम में खराबी के कारण फाटक बंद होने में कुछ समय लगने पर सायरन की आवाज बजने के बाद भी फाटक से गुजरने वाले दुपहिया वाहनों ने रुकना मुनासिब नहीं समझा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!