Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:यात्रियों के लिए खुशखबरी;01 अगस्त से चलेगी मंडल की 4 जोड़ी ट्रेन..

समस्तीपुर मंडल में आगामी एक अगस्त से चार जोड़ी ट्रेनो का परिचालन किया जाएगा। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सहरसा एवं समस्तीपुर से दिनांक 01 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05549 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त से प्रतिदिन सहरसा से 18.15 बजे खुलकर 22.47 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.00 बजे खुलकर 09.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

गाड़ी 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से दिनांक 01 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से 16.35 बजे खुलकर 18.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 18.25 बजे खुलकर 19.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 15551दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 03 अगस्त से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 20.57 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 04 अगस्त से प्रत्येक गुरूवार को वाराणसी सिटी से 09.25 बजे खुलकर 20.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

गाड़ी 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सहरसा एवं दौरम मधेपुरा से दिनांक 01 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05540 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त से प्रतिदिन सहरसा से 09.45 बजे खुलकर 10.30 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05539 दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त से प्रतिदिन दौरम मधेपुरा से 10.55 बजे खुलकर 11.35 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!