Monday, January 13, 2025
Samastipur

वन महोत्सव सप्ताह के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,दलसिंहसराय के R.B College में लगाया पौधा..

Samastipur News:-दलसिंहसराय,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई  आर.बी.कॉलेज दलसिंहसराय में बुधवार को प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में वन महोत्सव सप्ताह के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे लगाए.छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर झा ने कहा कि वन हमारे जीवन का आधार है.आए दिन वन की अंधाधुंध कटाई घोर चिंता का विषय है. यदि हम अपने जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं,तो हमें अधिकाधिक पेड़ लगाना होगा.ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.

मौके पर (R.B College) के प्राध्यापक डॉ.शकील अख़्तर,डॉ.विमल कुमार,‌ सोहित राम,डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ.अपूर्व सारश्वत,डॉ. दीपनारायण कुमार,उदय शंकर विद्यार्थी,डॉ. राजकिशोर, अनूप कुमार,डॉ. महताब आलम खां,अकील अहमद,शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी, प्रभात रंजन, अमरनाथ शर्मा,मृत्युंजय कुमार,रामप्रवेश,स्वयंसेवक नंदनी प्रिया,चांदनी कुमारी,अदिति कुमारी,मनीष कुमार,कंचन कुमारी,पिंकी कुमारी,रिचा कुमारी,धीरज कुमार ठाकुर,नवाब अनवर,नीतीश कुमार,दिलखुश कुमार महतो,अवनीश कुमार, सुमित कुमार,राहुल कुमार साह,मो.अफसर,संदीप कुमार, सोफिया प्रवीण,शाहीन प्रवीण,फरजाना खातून,वहीदा खातून,मो.शहबाज,नासरीन प्रवीण सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

(R B College)

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!