Wednesday, January 22, 2025
CareerSamastipur

R.B.College Dalsinghsarsi :आपरेशन संस्कार के तहत डीएसपी ने छात्रों को सिखाया बेहतर Life जीने का तरीका..

R.B. College Dalsinghsarsi :Dalsinghsarai DSP Dinesh Kumar Pandey,दलसिंहसराय।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई  आर.बी.कालेज दलसिंहसराय में  प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता एवं एन.सी.सी.पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आपरेशन संस्कार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.वही आये अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मुख्य वक्ता के रूप में (Dalsinghsarai DSP Dinesh Kumar Pandey) ने आपरेशन संस्कार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छे संस्कार से ही आप सब जीवन मे बेहतर कर सकते है.पढ़ाई से लेकर नोकरी तक आपको एक अच्छा इंसान बनना होगा.अपने माता पिता के आज्ञा का पालन करे.

ज्यादा लोभ ना करते हुए अपने लक्षय के प्रति समर्पित रहे.साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत,प्रशासनिक एवं सामाजिक अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. अध्यक्षीय संबोधन में श्री झा ने कहा कि संस्कार मनुष्य को महान बनाता है.बिना संस्कार के मनुष्य पशुवत जीवन व्यतीत करते हुए समाज को दूषित करता है.उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने पूर्वजों द्वारा निर्धारित संस्कार पर चलते हुए अपना,अपने समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया.धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शकील अख्तर ने किया.राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.

मौके पर Dalsinghsarai DSP Dinesh Kumar Pandey, प्राध्यापक डॉ.शकील अख्तर,डॉ.विमल कुमार,डॉ. अपूर्व सारश्वत,डॉ.दीपनारायण कुमार,डॉ.सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी,डॉ.राजकिशोर,अनूप कुमार,डॉ. शशिभूषण सिन्हा,डॉ.महताब आलम खां,अकील अहमद सहित शिक्षकेतर कर्मचारी,एन.सी.सी. कैडेट्स, स्वयं सेवक एवं अन्य सैकड़ों छात्र- छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

(R.B.College Dalsinghsarsi: Under Operation Sanskar, DSP taught the students how to live a better life.)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!