Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर फरार चल रहे तीन को किया गिरफ्तार।

दलसिंहसराय। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न कांडो में फरार चल रहे तीन आरोपी को गुरुवार की रात गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर आपसी मारपीट में बसढ़िया पंचायत के कुरनी टोला में गर्दन काटने को लेकर दर्ज कांड संख्या 150/22 में फरार चल रहे आरोपी कुरनी टोला वार्ड 15 निवासी राम उदगार राय के पुत्र सुनील राय को,थाना कांड संख्या 184/22 आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे खेरवन गांव वार्ड तीन निवासी रामबली राय के पुत्र कुंदन कुमार को एंव मारपीट को लेकर दर्ज जीआर नंबर 204/10 मामले में फरार चल रहे वारंटी असिन चक वार्ड संख्या 6 निवासी गणेशी सहनी के पुत्र भूषण सहनी को गिरफ्तार करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!