Friday, January 10, 2025
Patna

PM Modi:पीएम मोदी का फोटो बॉडी पर लगा,हाथ में लिए चाय,आकर्षण का केंद्र बना ‘नमो’ चायवाला..

Pm modi,पटना. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल फागु चौहान और सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हुए हैं। दूसरी ओर, पीएम मोदी के आगमन से ठीक पहले ही बिहार विधानसभा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था। मंगलवार सुबह से ही पीएम मोदी के फैंस प्रधानमंत्री के बिहार आने से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा के बाहर पीएम मोदी का फोटो अपनी बॉडी पर बनवाकर नमो चायवाला भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधानसभा के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पटना पहुंचने के बाद अब पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से सीधा विधानसभा पहुंचेंगे। जहां पीएम मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!