Friday, January 10, 2025
PatnaVaishali

PM Modi in Bihar:मोदी बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में हुए स शामिल कहा बिहार से जो स्नेह करता है, राज्य उसे कई गुना करके लौटा देता है…

PM Narendra Modi Bihar Visit :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे, जहां वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे. नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. वह आज शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे.

पीएम मोदी के बिहार दौरे का पूरा शेड्यूल

शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. पीएम शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे. इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं. शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे.

लाइव अपडेट
12 Jul 2022 19:22 (IST)
हमारी कर्तव्य निष्ठा ही हमारे अधिकारों की गारंटी है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें अपने कर्तव्यों को अपने अधिकारों से अलग नहीं मानना चाहिए. हम अपने कर्तव्यों के लिए जितना परिश्रम करेंगे, हमारे अधिकारों को भी उतना ही बल मिलेगा. हमारी कर्तव्य निष्ठा ही हमारे अधिकारों की गारंटी है.

12 Jul 2022 19:21 (IST)
दुनिया के लिए 21वीं सदी भारत की सदी है-पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दुनिया के लिए 21वीं सदी भारत की सदी है. हमें इसी सदी में, अगले 25 सालों में नए भारत के स्वर्णिम लक्ष्य तक पहुंचना है. इन लक्ष्यों तक हमें हमारे कर्तव्य ही लेकर जाएंगे. इसलिए, ये 25 साल देश के लिए कर्तव्य पथ पर चलने के साल हैं.

12 Jul 2022 19:20 (IST)
देश लगातार नए संकल्पों पर काम कर रहा है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में संसद में सांसदों की उपस्थिति और संसद की प्रोडक्टिविटी में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. संसद के पिछले बजट सत्र में लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 129% थी, राज्यसभा में भी 99% प्रोडक्टिविटी दर्ज की गई है. यानि देश लगातार नए संकल्पों पर काम कर रहा है.

12 Jul 2022 19:16 (IST)
बिहार विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं. आज़ादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी. आज़ादी के बाद इसी विधानसभा में जमींदारी उन्मूलन अधिनियम पास हुआ. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, नीतीश जी की सरकार ने बिहार पंचायती राज जैसे अधिनियम को पास किया. इस अधिनियम के जरिए बिहार पहला ऐसा राज्य बना जिसने पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया.

12 Jul 2022 19:13 (IST)
हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के सांसद के रूप में, राज्य के विधायक के रूप में हमारी ये भी ज़िम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं. पक्ष विपक्ष के भेद से ऊपर उठकर, देश के लिए, देशहित के लिए हमारी आवाज़ एकजुट होनी चाहिए.

12 Jul 2022 19:11 (IST)
हमें अगले 25 साल में भारत के भविष्य के लिए समर्पित करना है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, हमें अगले 25 साल में भारत के भविष्य के लिए समर्पित करना है. हमें इसमें अपने कर्तव्य की कसौटी पर कसना होगा. आज भारत वैश्विक पटल पर जो कीर्तिमान साबित कर रहा है उसके पीछे कोटि-कोटि भारत वासियों की कर्तव्यनिष्ठा है. लोकतंत्र में हमारी सदन जनता की भावना को प्रदर्शित करते हैं. इसलिए सदन के सदस्यों का आचरण और स्वभाव महत्वपूर्ण है. सदन में हमारा व्यवहार और कर्तव्य जितना अच्छा होगा जनता में उतना उसका प्रभाव होगा.

12 Jul 2022 19:09 (IST)
बिहार ने आज़ाद भारत को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद दिया-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार ने आज़ाद भारत को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया. लोकनायक जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगजीवन राम जैसे नेतृत्व इस धरती पर हुए. जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ, तो भी उसके खिलाफ बिहार ने सबसे आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका.

12 Jul 2022 19:08 (IST)
जब दुनिया सभ्यता और संस्कृति की ओर अपना पहला कदम बढ़ा रहे थे, तब वैशाली में परिष्कृत लोकतंत्र था-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, जब दुनिया के बड़े भू-भाग सभ्यता और संस्कृति की ओर अपना पहला कदम बढ़ा रहे थे, तब वैशाली में परिष्कृत लोकतंत्र का संचालन हो रहा था. जब दुनिया के अन्य क्षेत्रों में जनतांत्रिक अधिकारों की समझ विकसित होनी शुरू हुई थी, तब लिच्छवी और वज्जीसंघ जैसे गणराज्य अपने शिखर पर थे.

12 Jul 2022 19:06 (IST)
भारत में लोकतन्त्र की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितना प्राचीन ये राष्ट्र-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में लोकतन्त्र की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितना प्राचीन ये राष्ट्र है, जितनी प्राचीन हमारी संस्कृति है.

12 Jul 2022 19:04 (IST)
बिहार जितना सशक्त होगा देश भी उतना ही सशक्त होगा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, बिहार जितना सशक्त होगा देश भी उतना ही सशक्त होगा. हम अपने लोकतंत्र को जितना मजबूत करेंगे. उतनी ही मजबूती हमारी आजादी को मिलेगा.

12 Jul 2022 19:03 (IST)
जब संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ तब बिहार ही सबसे आगे आया-पीएम मोदी
बिहार लोकतंत्र के खिलाफ कभी कुछ स्वीकार नहीं कर सकता है और हम सभी ने देखा है कि कैसे आजादी के बाद भी अपनी लोकतांत्रिक निष्ठा को लेकर उतना ही दृठ है. जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ तब बिहार ने ही सबसे आगे आकर उसे बचाया.

12 Jul 2022 19:01 (IST)
बिहार के वैभव को न कोई मिटा सकता है न कोई छिपा सकता है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, बिहार के वैभव को न कोई मिटा सकता है न कोई छिपा सकता है.

12 Jul 2022 19:00 (IST)
वैश्विक मंच पर बड़े गर्व से कहता हूं भारत लोकतंत्र की जननी है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, आज मैं जब भी दुनिया की किसी भी मंच पर जाता हूं बड़े गर्व से कहता हूं भारत लोकतंत्र की जननी है.

12 Jul 2022 18:58 (IST)
बिहार विधानसभा भवन में एक से एक बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं. आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी.

12 Jul 2022 18:52 (IST)
इसी विधानभवन में बिहार पंचायत अधिनियम कानून पास हुआ जिसने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया- पीएम मोदी
नीतीश जी की सरकार ने इसी विधानभवन में बिहार पंचायत अधिनियम कानून को पास किया. इस अधिनियम के जरिए बिहार पहला ऐसा राज्य बना जिसने पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया.

12 Jul 2022 18:50 (IST)
कल्पतरु हमारी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कल्पतरु के विषय में मान्यता है कि हमारी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है.

12 Jul 2022 18:48 (IST)
बिहार से स्नेह करता है उस प्यार को बिहार कई गुना करके लौटाता है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. बिहार का यह स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है उस प्यार को बिहार कई गुना करके लौटाता है.

12 Jul 2022 18:46 (IST)
बिहार विघानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम मोदी का भाषण शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विघानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में अपना भाषण शुरू कर दिया है.

12 Jul 2022 18:45 (IST)
पीएम मोदी ने इतिहास के झरोखे से पुस्तक का विमोचन किया
बिहार विधानसभा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास के झरोखे से पुस्तक का विमोचन किया.

12 Jul 2022 18:44 (IST)
पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला और बिहार विधानसभा संग्राहालय का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला और बिहार विधानसभा संग्राहालय का शिलान्यास किया.
सोर्स-news18

Kunal Gupta
error: Content is protected !!