देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में आज पूजा करेंगे PM Modi, एयरपोर्ट सहित कई प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन…
pM नरेंद्र मोदी आगामी 12 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री के देवघर आगमन को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है, वहीं पूरा शहर होर्डिंग बैनर से पटा हुआ है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री के देवघर बाबा मंदिर में आगमन को लेकर पुजारी समाज काफी उत्साहित है. पंडा धर्मरक्षणि सभा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत और दर्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं.
बाबा मंदिर का रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है, वहीं प्रधानमंत्री के पूजन और दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज और महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर बताते हैं कि सभा को प्रधानमंत्री के देवघर मंदिर में दर्शन और पूजन की जिम्मेदारी दी गई है. सुरक्षा कारणों से इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है लेकिन पुजारी समाज और सभा इनके दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था कर रही है.
साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्सुकता भी है. बताते चलें कि पहली बार ऐसा होगा जब कोई प्रधानमंत्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. सभी तैयारियों को सुदृढ़ किया जा रहा है. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंचेंगे. इसी दिन वो देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन और कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे.
इसको लेकर देवघर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर बाबा मंदिर जहां वो पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सभा को संबोधित करने कॉलेज परिसर में पहुंचेंगे. पीएम के आगमन को लेकर देवघर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार नजरें बनाए हुए है.