प्लीज पास कर दीजिये,शादी होने वाली है,इस यूनिवर्सिटी की छात्राओं के जवाब पढ़ जांचने वालों को लगा झटका..
Amazing भागलपुर। बिहार भागलपुर के टीएमबीयू में पार्ट वन की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो रही है। जांच लगभग पूरी हो चुकी है। कई छात्र-छात्राओं के उत्तरपुस्तिकाओं में लिखे गये उत्तर काफी रोचक हैं। ‘तेरे घर से सामने, एक घर बनाऊंगा…’। मो. रफी का गाया यह गाना भी उत्तपुस्तिकाओं को लिखा हुआ है। तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर की पार्ट वन की केमेस्ट्री की उत्तरपुस्तिका में एक छात्र ने यह गाना लिखा है। इसके अलावा भी कई कॉपियों में गाना, गजल या कहानी लिखे हुए मिल रहे हैं।
एक छात्रा ने तो यहां तक लिखा है कि प्लीज पास कर दीजिये, मेरी शादी होने वाली है। वहीं, कुछ ने अंग्रेजी की कापियों में हिन्दी का गाना लिखा है। टीएनबी कॉलेज भागलपुर के केमेस्ट्री विभाग के शिक्षक डा. राजीव सिंह ने कहा कि इससे पहले की परीक्षाओं में इस तरह के बहुत कम ही मामला सामने आते थे। लेकिन इस बार बहुत ज्यादा मामला सामने आया है। भिन्न-भिन्न तरह के उत्तर देखने को मिल रहे हैं, जो पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत विद्यार्थी ही प्रश्न को समझकर उत्तर लिखे रहे हैं। कई की कापियों में क्या पूछा गया है और क्या उत्तर दे रहे हैं।
टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डा. उमाकांत प्रसाद ने इस बारे में बताया कि छात्र प्रैक्टिस नहीं करते हैं। लड़कों का ध्यान सिर्फ नौकरी प्राप्त करने की ओर रहता है। किसी भी प्रकार से नौकरी प्राप्त करना ही छात्रों का उद्देश्य है। 2020-23 के स्नातक पार्ट वन के उत्तरपुस्तिका में कुछ छात्र-छात्राओं ने अच्छे उत्तर दिये हैं। हालांकि ज्यादातर की उत्तरपुस्तिकाओं के उत्तर में काफी गिरावट है। छात्र प्रश्नों को ही कई बार दोहराकर लिख दे रहे हैं। ज्यादातर की कापियों में कुछ मार्मिक बातें लिखी रहती है, और पास करने का अनुरोध करता है। मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर के फिजिक्स के शिक्षक डा. दीपो महतो ने कहा कि कापियों को देखकर वे अचंभित हो गए।