Saturday, January 11, 2025
Patna

रील्स के जरिए पवन सिंह की पत्नी ने दिया बड़ा मैसेज,फैमिली संग मस्ती करती दिखीं ज्योति सिंह..

पटना। भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh)  और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का केस चल रहा है। आरा के कोर्ट में यह मामला है। कोर्ट ने दोनों को मौका दिया है वो आपस में इस मसले को सुलझा लें। भोजपुरी इंड्रस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर अभी अपनी फिल्मों और अलबमों को लेकर व्यस्त हैं। इस बीच उनकी पत्नी वादियों की सैर पर हैं। ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और रील्स को पोस्ट किया है। इसके जरिए उन्होंने मैसेज देने की कोशिश भी की है।

रील्स के जरिए दिया संदेश

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अपने परिवार के साथ वादियों में मस्ती कर रही हैं। इससे जुड़ी तस्वीर और रील्स को उन्होंने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। तस्वीरों और वीडियो में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके परिवार के लोग भी हैं। ज्योति सिंह ने कुछ रील्स को भी पोस्ट कर बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। एक वीडियो के बैकग्राउंड वाइस ओवर में यह कहा जा रहा है कि मैंने खुद से वादा किया है कि मैं वैसे लोगों से दूर रहूंगी जो मेरे मेंटल हेल्थ के लिए ठीक नहीं हैं। ज्योति सिंह की तरफ से ऐसे कुछ और वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इन वीडियो पर तरह तरह के कमेंट यूजर्स ने किए हैं। एक धनंजय पटेल नाम के यूजर ने लिखा है कि पवन सिंह को कभी मत छोड़ना भाभी प्लीज। तो किसी यूजर से गंगटोक जाने की सलाह दी, तो कुछ यूजर्स ने रिश्तों को फिर से ठीक कर लेने की भी बात कही है।

कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला

गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला आरा के फैमिली कोर्ट में चल रहा है। पवन सिंह ने पिछले साल नौ अक्टूबर 2021 को तलाक की अर्जी दी थी। ऐसी खबर आई थी कि पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते। वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह के वकील की तरफ से भी पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!