passengers traveling without tickets;बिना ticket यात्रा करने वालों यात्रियों से सोनपुर रेल मंडल ने वसूला 6 करोड़ रुपये जुर्माना,बनाया रिकॉर्ड….
पटना ।For the first time in the month of June,
सोनपुर मंडल द्वारा चलाया जा रहा है सघन टिकट चेकिंग अभियान।
सोनपुर मंडल का टिकट चेकिंग में अभूतपूर्व प्रदर्शन।
सोनपुर: मंडल रेल प्रबंधक श्री नीलमणि के निर्देशन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में बिना टिकट यात्रा सहित बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।परिणाम स्वरूप जून महीने में सोनपुर मंडल द्वारा अब तक का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया l
इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकट चेकिंग की गई जिससे केवल जून माह के दौरान कुल 1 लाख 456 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 6 करोड़ 43 लाख रुपए किराए एवं जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।
साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ऐसे सभी यात्रियों को आगे से नियमानुसार उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की हिदायत दी गई ।टिकट चेकिंग अभियान में मंडल के टिकट जांच दस्ता , रेल एवं स्लीपर यूनिट के टिकट जांच कर्मचारी एवं आरपीएफ स्टाफ का योगदान रहा ।
इस संबंध में आगे उन्होंने कहा की इस उपलब्धि से सोनपुर मंडल का चेकिंग स्टाफ अत्याधिक उत्साहित है और आगे भी इसी मुस्तैदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग की जाएगी ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके ।