Wednesday, January 22, 2025
New To India

कॉन्फिडेंस की कमी ही नहीं ये 5 नुकसान भी झेलते हैं ओवर डिसीप्लिनड बच्चे..

discipline and guiding behaviour: हर कामयाब व्यक्ति के पीछे उसके अनुशासित जीवन का बहुत बड़ा महत्व होता है। लेकिन जीवन में ये अनुशासन अगर जरूरत से ज्यादा होने लगे तो इसके फायदे की जगह नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब आप बचपन से ही अपने बच्चे को ओवर डिसीप्लिनड करना शुरू कर देते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं बच्चों को ओवर डिसीप्लिनड करने के नुकसान। 

डरपोक बन जाते हैं बच्चे-

ज़रूरत से ज्यादा बच्चों को अनुशासित करने पर वो आपसे बातें शेयर करना बंद कर देते हैं। इसके अलावा वो हर समय आपसे भी डरे- सहमे रहते हैं। हार के डर की वजह से वो प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बचने लगते हैं।

आत्मविश्वास की कमी-

जब आप अपने बच्चे को ज्यादा अनुशासन में रखते हैं, तो उनका आत्मविश्वास कम होने लगता है। ऐसे बच्चे बैक बेंचर हो जाते हैं। जो कभी भी अपनी बात खुल कर नहीं रखते हैं।

खुद पर करने लगते हैं संदेह-

आप जब अपने बच्चे को ज्यादा अनुशासित करते हैं, तो उनका मोरल डाउन होने लगता है और वो खुद पर ही संदेह करने लगते हैं।

माता-पिता पर भी नहीं करते विश्वास-

बच्चों को ज़रूरत से ज्यादा अनुशासित करने से वे आपके प्रति विश्‍वास खोने लगते हैं। ऐसे बच्चे कितने भी मुश्किलों में रहें, अपने माता-पिता से खुलकर कोई बात नहीं करते।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!