Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

एक महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म,नवजात को देखने के लिए अस्पताल में जुटी भीड़..

नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक महिला ने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि दुखद बात यह है कि जन्म के साथ ही चारों नवजात मृत पाए गए हैं. वहीं, बच्चों की मौत की सूचना पर परिवार वालों में मायूसी छा गई, जबकि मां को स्वस्थ होने की खबर ने थोड़ी राहत जरूर दी है. चार बच्चों में से तीन लड़कियां और एक लड़का था. वही, अस्पताल में चार बच्चों की जन्म की सूचना पर देखने वाली की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, अस्पताल की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर वहां से हटाया.

बताया जा रहा है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दत्तरौल गांव निवासी मो. कुदरुश की पत्नी शानू प्रवीण नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक एमबीबीएस डॉ. मधु सिन्हा की क्लीनिक में प्रसव के लिए भर्ती हुई, जहां अल्ट्रासाउंड में पाया गया कि महिला के गर्भ में चार बच्चे हैं. यह देखकर डॉक्टर भी एक बार को हैरान हो गई. हालांकि, डॉ मधु सिन्हा ने पूरी तत्परता दिखाते हुए नॉर्मल डिलीवरी कराकर बच्चे को गर्भ से बाहर निकाल दिया, लेकिन जन्म के बाद ही चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, मां पूरी तरह से सुरक्षित है.

 

नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को निकाला गया बाहर

इस संबंध में डॉ. मधु सिन्हा ने बताया कि प्रसूति महिला इमरजेंसी हालात में मेरे पास पहुंची थी. उस दौरान वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. अल्ट्रासाउंड में पाया गया कि उसके गर्भ में चार बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि यह केस सिजेरियन सेक्शन का था, लेकिन नॉर्मल डिलीवरी कराकर बच्चे को बाहर निकाल दिया गया और प्रसूति महिला को बचा लिया गया है. डिलीवरी के दौरान महिला को कुछ परेशानी हुई है, लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट से वह ठीक हो गई. इधर, एक साथ चार बच्चे को जन्म देने की बात इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, बच्चों की मौत की सूचना से लोग मायूस हो जा रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!