Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में अपराधियों का वर्चस्व;नीरा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या ।

समस्तीपुर :-जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में बाइक से नीरा लेकर जा रहे हैं नीरा व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है।

बताते चले कि जिले में अधिकतर गोलीबारी व हत्या की घटना प्रोपर्टी डीलिंग के मामले में हो रही है। खासकर सदर अनुमंडल क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन चुका है। बेखौफ अपराधियों द्वारा सरेआम लोगों पर गोली दागी जा रही है। वहीं अपराधियों के बुलंद हौसले पुलिस के लिये चुनौती खड़े कर रहे हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का भीङ उमड पडा।मृतक के स्वजनों ने शव की शिनाख्त की। इघर, ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंची। मृतक के पीठ और पिंजरे में चार गोली लगी है। अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!