Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:दामाद मनोज की पिस्टल धोखा नहीं देती तो सास के साथ ससुर, साला व पत्नी की भी हत्या की थी साजिश..

समस्तीपुर । रोसड़ा में यदि दामाद मनोज की पिस्टल धोखा नहीं देती तो सास निर्मला के साथ-साथ पत्नी साले और ससुर को भी गोली लगनी तय थी। पूर्व से ही पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी को सच करने की पूरी साजिश के साथ पहुंचा था हत्यारा दामाद। प्रत्यक्षदर्शियों एवं परिवार के सदस्यों की मानें तो मनोज यादव इन सभी को निशाना साध कर फायर कर रहा था, लेकिन सास को गोली लगने के बाद मिस फायरिग होने के कारण पिस्टल से गोली नहीं निकली और उन सभी की जान बच सकी। शुक्रवार की संध्या करीब पांच बजे रहुआ के वार्ड नंबर 4 स्थित ससुराल पहुंचे मनोज ने हो- हल्ला शुरू कर दिया। अपनी पत्नी कंचन को साथ ले जाने का जिद करने लगा। सास निर्मला देवी दामाद को नींबू पानी पिलाकर शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन उसकी जबरदस्ती देख साला रणविजय कुमार ने यह कहते हुए उसे चले जाने को कहा कि न्यायालय में दीदी ने प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है, अब फैसले के बाद ही जाएगी। आग बबूला हुआ मनोज यादव घर से 10 कदम आगे बढ़ा और कमर से पिस्टल निकालकर साला पर निशाना साधते हुए सभी की हत्या करने की धमकी देने लगा। हालात देख सास आगे बढ़कर शांत हो जाने के लिए आग्रह विनती करने लगी, लेकिन बेरहम दामाद ने गोली चलाना शुरू कर दिया। लगातार दो गोली सास को लगी और वही गिर गई। स्थिति को भांप रणविजय भी पीछे हट गया और पिता सुरेंद्र सुधांशु को एक रूम में बंद कर दिया। इधर, मनोज यादव लगातार ट्रिगर दबाए जा रहा था, लेकिन मिसफायर के कारण गोली नहीं निकल सकी। मौका देख उसकी पत्नी ने ही उसे जकड़ लिया और हल्ला सुन पहुंचे गांव के लोगों ने पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के दूसरे दिन भी सुरेंद्र सुधांशु के घर पर जमावड़ा लगा था। रोती-बिलखती व आक्रोश जताती चारों बेटियां मृदुला, अल्पना, कंचन एवं दिव्या के साथ आसपास की महिलाएं भी एक स्वर से उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रही थीं।

हत्यारे दामाद के विरुद्ध अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज

सास की हत्या मामले में दामाद मनोज यादव के विरुद्ध रोसड़ा थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के पुत्र रणविजय कुमार के बयान पर एक हत्या का तथा दूसरा आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुत्र ने अपने जीजा मनोज द्वारा मां निर्मला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटना का कारण प्रताड़ना से तंग आकर मायके आई बहन को जबरन ले जाने का प्रयास और विरोध करने पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि घटना के बाद आरोपित के पास से एक पिस्टल दो मैगजीन तीन कारतूस तथा एक मोबाइल भी जब्त किया गया था। उक्त मामले में दूसरी प्राथमिकी आ‌र्म्स एक्ट के तहत दर्ज कराई गई है। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामाशीष कमती ने बताया कि अभियुक्त मनोज यादव के विरुद्ध दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुमंडल अस्पताल से उसे इलाज के लिए उसे समस्तीपुर रेफर किया गया है। पूर्व में हत्या की सुपारी देने व बाइक बेच पिस्टल खरीदने की चर्चा

ससुराल में आकर दामाद द्वारा इतना बड़ा दुस्साहस करने के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। परिवार के सदस्यों के साथ- साथ कई लोग मनोज यादव को शराबी एवं आपराधिक प्रवृत्ति का बता रहे हैं। चर्चाओं की मानें तो मनोज ने ससुराल के लोगों की हत्या करने की ठान ली थी। पूर्व में इसके लिए किसी अपराधी को सुपारी देने तथा बात खुलने के कारण घटना नहीं होने की चर्चा है। वही उसके द्वारा बाइक बेच कर पिस्टल खरीदने की भी बात बताई जा रही है। पत्नी कंचन ने भी पति को आपराधिक चरित्र का बताते हुए डेढ़ माह पूर्व भी चाकू लेकर रहुआ पहुंचने और हत्या की धमकी देने की जानकारी दी। इस आशय की सूचना उसके द्वारा रोसड़ा पुलिस को भी दी गई थी। कंचन ने पति के साथ साथ ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों द्वारा लगातार प्रताड़ित करना बताते हुए विगत अप्रैल माह में सारा सामान रख घर से बाहर निकालने का आरोप लगाई। इसके विरुद्ध व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अभियोग पत्र संख्या 317/2022 दर्ज कराई थी। पति एवं अन्य सदस्यों द्वारा उक्त मुकदमा उठाने के लिए भी कई प्रकार की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कंचन रोसड़ा पुलिस एवं न्यायालय से हर हाल में अपने पति को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!