Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार के विश्वविद्यालयों में 1,674 नए पदों पर होगी नियुक्ति, 21 साल बाद शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति..

पटना : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 1674 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। शिक्षा विभाग ने तकरीबन 21 साल बाद विश्वविद्यालयों में नए पदों का सृजन कर सहमति दी है। इन पदों पर अगस्त में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की संभावना है। नए पदों में 670 को प्रोन्नति से भरा जाएगा, ताकि रोस्टर क्लियर सुनिश्चित किया जा सके। शेष पदों पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति हेतु अनुशंसा भेजी जाएगी। जिन नए पदों का सृजन किया गया है, उनमें लिपिक से लेकर प्रयोगशाला सहायक तक के पद शामिल हैं। बता दें कि इसके पूर्व वर्ष 2001 में शिक्षा विभाग ने लिपिक, सहायक और निम्नवर्गीय कर्मियों के 2308 पदों का सृजन किया था।

 

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के नए पदों को स्वीकृति

वित्त विभाग से सहमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य के 22 स्थापित और स्थापना हेतु प्रस्तावित सरकारी महाविद्यालयों के लिए शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के नए पदों को स्वीकृति दी है। संबंधित पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद शिक्षा विभाग को सालाना 3 करोड़ 68 हजार 400 रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।

 

सृजित पद और उनकी संख्या

 

– कार्यालय अधीक्षक – 47

 

 

– प्रधान लिपिक – 161

 

– प्रयोगशाला सहायक- 462

 

– लिपिक- 1,004

 

एसएससी ने जारी किए विभिन्न परीक्षाओं के कार्यक्रम

 

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अगस्त से अक्टूबर तक होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग की ओर से इन परीक्षाओं के कार्यक्रम भी जारी किए गए हैं। इसके तहत महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त के अधीन सीमित विभागीय प्रतियोगी के तहत सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड टू के लिए 13 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी। दिल्ली पुलिस के अधीन दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 के तहत कांस्टेबल (चालक) की भर्ती के लिए 21 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित होगी। दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 के अधीन हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) की भर्ती के लिए 27 एवं 28 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ली जाएगी। परीक्षा को लेकर समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। ऐसे में वेबसाइट का अवलोकन करते रहेंगे।

अनुवादक के लिए चार अगस्त तक आवेदन

 

केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों में कार्य के लिए होने वाली अनुवादक की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चार अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए आयोग की ओर से आवेदन प्रक्रिया की जा रही है। इसके तहत आयोग की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों नियुक्ति होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!