बिहार के मुंगेर में 200 राउंड फायरिंग, दुम दबाकर भागे नक्सली, 18 घंटे चला सर्च आपरेशन
मुंगेर : जिले के शामपुर थाना के घोडाखुंर-जलकुंड के पहाड़ी और जंगलों में बुधवार की अल सुबह पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से करीब 200 राउंड गोलियां चली। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगभग 18 घंटे तक विशेष सर्च आपरेशन चलाया गया।
एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि घोडाखुंर-जलकुंड नक्सलियों के दस्ते होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में जमालपुर एसटीएफ, कोबरा बटालियन 207 के जवान के साथ शामपुर थाना के जवान पहुंचे। मंगलवार की देर रात लगभग ढाई बजे पूरी टीम जंगलों में गई। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।
जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
-घोडाखुंर के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़, दो सौ राउंड चली गोलियां
-नक्सलियों के छिपे होने की मिली थी सूचना, कोबरा, एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई
-18 घंटे तक चला विशेष सर्च आपेरशन, जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले नक्सली
-एसपी बोले- नहीं बख्शे जाएंगे नक्सली, कर दें सरेंडर
टीम को जंगल क्षेत्र में देखकर नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई। जवाबी कार्रवाई में टीम की ओर से भी 110 राउंड गोलियां चलाई गई। काफी देर तक मुठभेड़ चली। घने जंगल व पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए सभी नक्सली भागने में कामयाब रहे। एसपी ने कहा कि जिले में ज्यादातर नक्सलियों की गिरफ्तारी हो गई है, कइयों ने सरेंडर भी किया है। एसपी ने कहा कि नक्सली मुख्य धारा से नहीं जुड़ते हैं तो सीधा सफाया किया जाएगा। पूरी टीम को एक्टिव कर दिया गया है। किसी भी सूरत में नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में एसटीएफ जमालपुर के अलावा शामपुर प्रभारी राजकुमार राम, कोबरा की पूरी टीम थी।