Sunday, January 12, 2025
MuzaffarpurPatna

बिहार के इस जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव,यात्रा आरंभ करने से पहले चेक कर लें..

Muzaffarpur traffic system।मुजफ्फरपुर,। सावन के पहले सोमवार पर ट्रैफिक जाम होने के कारण प्रशासन ने रूट चार्ट में बदलाव किया है। अब दूसरे से सभी चार सोमवार के लिए कच्ची-पक्की, काजीइंडा होते हुए भारी वाहनों का परिचालन किया जाएगा। पटना से आने-जाने वाले वाहनों के लिए महुआ रूट निर्धारित किया गया है। अन्य वाहन समस्तीपुर की ओर एनएच-28 से जाएंगे। श्रावणी मेले की व्यवस्था को लेकर डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

विधि व्यवस्था की समीक्षा

इससे पहले डीएम ने श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने, ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत की उपलब्धता, बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय पदाधिकारियों का फीडबैक लिया। पहले सोमवार को जाम की स्थिति को देखते हुए आगे सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक में एसएसपी जयंत कांत, डीडीसी एवं नगर आयुक्त् आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान समेत अन्य वरीय पदाधिकारी के अलावा बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक, केपी पप्पू, संजय केजरीवाल आदि मौजूद थे।

ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य लिए गए निर्णय

– पिछले सोमवार को मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी से आने वाले बड़े वाहनों को भगवानपुर ओवरब्रिज के सर्विस लेन के माध्यम से रेवा रोड डायवर्ट किया गया था। सर्विस लेन दोनों तरफ संकरा होने के कारण जाम हो गया।

– निर्णय लिया गया कि उक्त जिलों से आने वाले बड़े वाहनों को रामदयालु ओवरब्रिज से काजी इंडा की तरफ भेजा जाएगा। यहां से वाहन सीधे समस्तीपुर जा सकेंगे। महुआ रोड से पटना की ओर वाहन जा सकेंगे।

– पहले सोमवारी एवं रविवार को कुछ स्थानों यथा प्रभात सिनेमा चौक से हरिसभा चौक तक प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं थी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डीएम ने निर्देश दिया है कि इन सभी जगहों पर हैलोजन लाइट लगाने की व्यवस्था करें। वाच टावर की ऊंचाई थोड़ी कम करने का भी निर्देश दिया गया। मुख्य नियंत्रण कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

– प्रजापति ब्रह्मा कुमारी के बगल की गली जो रिलायंस पंप के पास निकलती है, वहां इंट्री प्वाइंट पर बैरिकेङ्क्षडग की जाएगी। रविवार की शाम से सोमवार के दो तक आवागमन बंद रहेगा।

– सभी वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के बीच परस्पर समन्वय बना रहे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!