Tuesday, January 14, 2025
Patna

Muzaffarpur स्मार्ट सिटी की दूसरी महत्वपूर्ण योजना इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल,यात्र‍ियों को म‍िलेगी खास सुव‍िधाएं..

Muzaffarpur Newsमुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल पर 153 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने इसका शीघ्र टेंडर करने के लिए बुडको को मंजूरी दे दी है। डीपीआर से लेकर बैरिया बस पड़ाव समिति से प्राप्त एनओसी व अन्य सभी कागजात बुडको को मुहैया करा दी गई है। स्मार्ट सिटी के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि बस टर्मिनल के निर्माण से यात्रियों को सहूलियत होगी। जानकारी के अनुसार आइसीसीसी के बाद इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल स्मार्ट सिटी की दूसरी महत्वपूर्ण योजना है। जिसपर 153 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा।

इन व्‍यवस्‍थाओं की मिलेगी सुविधा

आनलाइन बस टिकट बुकिंग से लेकर टाइमिंग और परिचालन की जानकारी मिलेगी। बस स्टैंड में वातानुकूलित वेटिंग हाल से लेकर फस्र्ट क्लास रेस्ट रूम तक की व्यवस्था रहेगी । बस टर्मिनल में ही टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर भी बनेगा। पूरा बस अड्डा सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा । बस खुलने की टाइमिंग रेस्ट रूम और वेटिंग हाल में डिस्प्ले होगा। बस प्लेटफार्म और यात्री शेड भी आधुनिक होंगे। इलेक्ट्रिक बसें भी यहां से खुलेंगी । सिटी बस सर्विस भी शुरू होगी। आने वाले दिनों में बस सुविधा मिलेगी।

स्लम बस्तियों के लोगों को किया जाएगा जागरूक

मुजफ्फरपुर। रोटरी आम्रपाली के पदाधिकारियों ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में डा. विश्वजीत ने अध्यक्ष, मृदुल कांत ने सचिव और अर्चना नेमानी ने ट्रेजरर का पद संभाला। अध्यक्ष ने कहा , समाज से गरीबी दूर के लिए शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए स्लम बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण पर काम किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सक डा. एचएन भारद्वाज, राम गोपाल जैन , डा. संजय पंकज, डा. निशिंद किंजल्क, डा. शोभा रानी मिश्रा, डा. ममता रानी, एचएल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!