Wednesday, January 8, 2025
TechnologyNew To India

Maruti Suzuki:- मारुति सुजुकी ने फिर बदली अपनी कारों की कीमतें,जाने कितनी बढ़ी या घटी इन कारों की कीमत..

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी बाकी कंपनियों की तरह अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के द्वारा अपने सभी 14 गाड़ियों की कीमत में कुछ इजाफा किया गया है और इसका कारण कंपनी ने लगता में आई बढ़त को बताया है।

आज हम आपको कंपनी की सभी गाड़ियों की नई किमत की जानकारी देंगे। यहाँ आपको बता दें कि कंपनी दो डीलरशिप एरीना (Arena) और नेक्सा (Nexa) के जरिए अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है।

एरीना (Arena) डीलरशिप के जरिए कारों की बिक्री:
Maruti Suzuki Alto:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹4.08 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹5.03 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki S-Presso:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹3,99,500 रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹5.64 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki Celerio:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹5.25 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹7 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki Eeco:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹4,63,200 रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹5,94,200 तय की गई है।

Maruti Suzuki WagonR:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹5,47,500 रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹7,08,000 तय की गई है।

Maruti Suzuki Swift:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹5.92 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹8.71 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki Dzire:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹6.24 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹9,17,500 तय की गई है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹7.84 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹11.33 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki Ertiga:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹8.35 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.79 लाख तय की गई है।

एरीना (Arena) डीलरशिप के जरिए कंपनी अपनी 9 कारों की बिक्री करती है।

नेक्सा (Nexa) डीलरशिप के जरिए कारों की बिक्री:
Maruti Suzuki Ignis:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹5.35 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹7.72 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki Baleno:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹6.49 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹9.71 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki Ciaz:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹8,99,500 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹11,98,500 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki S Cross:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹8.95 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.92 लाख तय की गई है।

Maruti Suzuki XL6:

इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम किमत कंपनी ने ₹11.29 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹14.39 लाख तय की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!