Thursday, January 23, 2025
Muzaffarpur

बिहार में 4 बच्‍चों के पिता और 3 बच्‍चों की विधवा मां की पंचायत ने कराई शादी,पहनाई वरमाला..

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक विचित्र मामला सामने आया है. पंचायत ने 4 बच्‍चों के पिता की 3 बच्‍चों की विधवा मां से शादी करवा दी. शादीशुदा पुरुष ने भरी पंचायत में विधवा की मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई. इस पूरे वाकये का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और इस शादी की चर्चा हर तरफ होने लगी. यहां यह दिलचस्‍प है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के ढेढ़ौल गांव में विचित्र शादी का मामला सामने आया है. पंचायत ने एक 45 वर्षीय शादीशुदा पुरुश एतवारी मांझी की शादी 38 वर्ष की विधवा महिला रीता देवी से करवा दी. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. एतवारी मांझी 4 बच्चों का बाप है, जबकि महिला रीता देवी 3 बच्चे की मां हैं. उनके पति की 7 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था. इसकी भनक स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को लग गई. दोनों से इस बाबत पूछताछ की गई. मामला सही निकलने पर भरी पंचायत में एतवारी से रीता देवी की मांग में सिंदूर भरवा दिया गया. इसके बाद वरमाला भी पहनाया गया.

5 साल से था प्रेम संबंध

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच करीब 5 साल से प्रेम संबध था. बताया जाता है कि महिला की एक बेटी की शादी भी पिछले वर्ष एतवारी ने अपने खर्चे पर कराया था. दोनों के इस रिश्ते से रीता के ससुराल वाले नाराज हो गए थे और उन्होंने रीता को बच्चों के साथ घर से निकाल दिया था. इसके बाद रीता आम के एक बागान में रह कर किसी तरह गुजर बसर कर रही थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!