Sunday, January 12, 2025
Patna

30 वर्ष बड़ी महिला के प्‍यार में पागल है 20 वर्ष का युवक, बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी..

महुआ (वैशाली), संवाद सहयोगी। ना उम्र की सीमा हो, न जन्‍म का हो बंधन, जब प्‍यार करे कोई तो देखे केवल मन…। एक गाने की ये पंक्तियां वैशाली जिले के महुआ में इन दिनों चरितार्थ हो रही है। मामला महुआ थाने के सिंघाड़ा का बताया जा रहा है। यहां एक 50 वर्षीय महिला काे अपनी उम्र से 30 वर्ष छोटे एक युवक से हो प्‍यार हो गया है। युवक एवं महिला दोनों प्रेम में इस कदर पागल है कि उन्‍हें किसी की फिक्र नहीं। दोनों के घर वालों की आपत्ति की बाद कई बार पंचायत भी हो चुकी है। इसके बावजूद इश्क का बुखार दोनों के दिमाग से उतर नहीं रहा है।

छोटे बेटे की उम्र के बराबर का है प्रेमी

जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा की 50 वर्षीय महिला पांच बच्चे की मां है। वह अपने दो बच्चों की शादी भी कर चुकी है। अपने छोटे बेटे की उम्र के बराबर एक युवक से उसकी आंखें लड़ गईं। फिर तो उम्र का फासला, समाज का विरोध सबकुछ उनके लिए बेअसर हो गया। उनके प्रेम की चर्चा पिछले कई महीने से है। दोनों का प्रेम इस कदर परवाना चढ़ा है कि यह कहानी धीरे-धीरे सरेआम हो गई है। अधेड़ महिला के प्रेम में दिवाना युवक उस महीला को घर लाने पर अड़ा है। विरोध करने पर युवक अपनी मां के साथ मारपीट करने लगा है। बेटे के मारपीट से उसकी मां काफी भयभीत है तथा बेटे के इस हरकत के खिलाफ उसने पंचायती की भी कराई।

पंचायती में फटकार का भी नहीं पड़ा असर

गांव में इस तरह की घटना से लोग आश्चर्यचकित हैं। पंचायत में इस घटना को लेकर दोनों प्रेमी युगल को जमकर फटकार भी लगाई गई है। पंचायत में जुटे लोगों ने स्पष्ट रूप से इस घटना पर रोष जताते हुए इसे भविष्य के लिए खतरनाक बताया है। पंचो की फटकार के बावजूद दोनों प्रेमी युगल अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!